Devendra Fadnavis Swearing-In Ceremony: देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित देवेंद्र फडणवीस मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने ने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया और राज्य की समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की.
देवेंद्र फडणवीस के साथ इस अवसर पर उनके समर्थक और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. फडणवीस के साथ अन्य नेताओं ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में CM पद को लेकर शपथ ग्रहण आज, BJP, शिंदे गुट और अजित पवार के खेमे से कौन, कौन बन सकता है मंत्री? यहां देखें संभावित मंत्रियों की सूची
शपथ ग्रहण से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे फडणवीस:
आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे हैं शपथ ग्रहण:
महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम 5:30 बजे शपथ ग्रहण हैं. जिस शपथ ग्रहण में देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के अगले सीएम के रूप में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें. वहीं उनके साथ शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी होंगे शामिल:
महायुती के सीएम पद को लेकर शपथ ग्रहण काफी भव्य होने वाला है. क्योंकि पिछले कई दिनों से मुंबई के आजाद मैदान में तैयारियां चल रही थी. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. सीएम पद के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ ही एनडीए में शामिल नेता भी शामिल होने वाले हैं.