नागपुर:- देशभर में रेप जैसी घटना को लेकर नारजगी है. देश के हर राज्य में रेप जैसी घटना पर भले कठोर कार्रवाई करने की मांग उठ रही हो, लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसा ही घिनौना मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर ( Nagpur) से सामने आया है. जहां एक 32 साल के युवक ने एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के बाद उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. वहीं इस घटना के लोगों की मांग है कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. बता दें कि इससे पहले मुंबई के कुर्ला इलाके में एक 6 साल की बच्ची संग दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
देश में पिछले दो महीनों के भीतर दुष्कर्म के ऐसे मामले सामने आए जिसने सभी को झकझोर के रख दिया. पहला हैदराबाद के बाहरी इलाके शम्साबाद के समीप 27 नवंबर की रात सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता के शव को जलाने का था. इस घटना के बाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के सभी चार आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ कथित तौर पर हुई मुठभेड़ में मारे गए थे. वहीं दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया. जहां दरिंदो ने रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया था. पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार रात मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे सूबे में विरोध और ठोस कार्रवाई की मांग उठ रही है. यह भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: पीड़िता के भाई को हथियार रखने के लिए लाइसेंस और बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम आवास योजना के तहत मिलेंगे 2 घर.
Maharashtra: A 5-year-old girl was allegedly killed after a rape attempt by a 32-year-old man in Kalmeshwar area of Nagpur. A case has been registered and the accused has been arrested.
— ANI (@ANI) December 9, 2019
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार को ज्वलंत पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया। रायबरेली जाने को सुबह रेलवे स्टेशन जा रही दुष्कर्म पीड़िता युवती को कुछ लोगों ने आग लगा दी और भाग निकले. इसके बाद पास की एक गैस एजेंसी की गोदाम के गार्डो की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उसे सुमेरपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल लाया गया. हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसको लखनऊ के सिविल हास्पिटल रेफर कर किया गया और उसके दिल्ली में भर्ती कराया गया था.