उन्नाव रेप केस: पीड़िता के भाई को हथियार रखने के लिए लाइसेंस और बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम आवास योजना के तहत मिलेंगे 2 घर
उन्नाव रेप केस (Photo Credit-IANS)

उन्नाव: रेप पीड़िता के परिवार वालों की मांग योगी सरकार द्वारा मान ली गई हैं, जिसके बाद पीड़िता के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभी तक पीड़िता का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आने पर ही अंतिम संस्कार की बात पर अड़ा था. पीड़िता के परिवार का कहना था कि वे पीड़िता का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने नहीं आते. इस बीच लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम (Mukesh Meshram) ने बताया कि परिवार में एक व्यक्ति को उचित नौकरी, परिवार की मांग पर सस्त्र लाइसेंस और मुख्यमंत्री से मिलवाने का वादा किया. जिसके बाद परिवार पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गया.

पुलिस ने घर से अंतिम संस्कार स्थल के लिए जाने वाले रास्ते में घेरा बना दिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की मांग पर कहा, "हम पीड़िता की बहन के लिए भी नौकरी की व्यवस्था करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम परिवार के लिए दो घर प्रदान करेंगे. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

पीड़िता की बहन को सुरक्षा के साथ मिलेगी सरकारी नौकरी-

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. सीएम योगी ने कहा कि घटना अत्यंत बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ने कहा था, कि सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, हम इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे. योगी सरकार ने रेप पीड़िता की मौत के बाद परिवार को बतौर मुआवजा 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.