Maharashtra: सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस को आत्महत्या का शक
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 9 लोगों की घर में लाश मिली है. घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या करार दे रही है. घटना सांगली जिले के म्हैसल कस्बे. फिलहाल पुलिस ने कर्ज के बोझ से तंग आकर परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है. आदिवासी लड़की के दुष्कर्म और हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार. Maharashtra: आदिवासी लड़की के दुष्कर्म और हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार.

म्हैसल कस्बे में दो घरों में नौ लोगों के शव मिले हैं. दोनों घर दो भाइयों के थे जो अपने परिवार के साथ अलग-अलग रह रहे थे. मरने वालों में दो भाई माणिक और पोपट यल्लापा व्हानमोर हैं. माणिक के घर में उसकी मां, पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं. माणिक बड़ा भाई है. वे पशु चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे.

वहीं दूसरे भाई पोपट के घर में उनकी पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं. पुलिस का मानना है कि यह कीटनाशक खाकर सामूहिक आत्महत्या है. हालांकि मौत के असली कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा. सामूहिक आत्महत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. मरने वाले सभी लोगों का एक डॉक्टर परिवार से संबंध था. घटना सोमवार (20 जून) को दोपहर के वक्त सामने आई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की सुबह से ही दोनों ही घरों के दरवाजे नहीं खुले थे. जब काफी देर तक दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोल कर देखा तो घर के अंदर शव बिखरे पड़े थे. इसके बाद दूसरे घर में भी शव पाए गए. घर में शव देखकर पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.