मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को कोरोना से चार नई मौतें हुई, और इसके अलावा 68 नए मामले सामने आए. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को यहां कहा कि मुंबई में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई है, और कुल पॉजिटिव मामले 526 हो गए हैं. 150 संदिग्ध मामले भर्ती किए गए, और पूरी तरह ठीक हो चुके पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई. मृत हुए चार लोगों की उम्र 41, 52, 62 और 80 साल थी और ये सभी मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे. ये अलग-अलग ब्रॉन्कोनीमोनिया, अल्कोहलिज्म, हाइपरटेंशन, इपिलिप्सी, पैरालिसिस, मधुमेह आदि अन्य बीमारियों से पीड़ित थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
क्वोरंटीन किए गए 10,968 लोगों में से 3,990 लोगों ने रविवार को अपनी आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली। बीएमसी ने शहर में 226 कंटेनमेंट जोन घोषित कर रखे हैं, जिन्हें नियमित तौर पर अपडेट किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संकेत दिया कि लॉकडाउन समाप्त करने का निर्णय 10 से 15 अप्रैल के बीच राज्य के हालात पर निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि तब (10-15 अप्रैल) किस तरह के हालात रहते हैं. हम विभिन्न कारकों पर विचार करेंगे, खासतौर से मुंबई-पुणे के लिए, जहां बड़ी संख्या में मामले हैं.