मध्य प्रदेश के भिंड में लेडी डॉन गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली समेत दर्ज थे कई केस
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश की पुलिस ने भिंड शहर में ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली एवं ठगी के आरोप में एक 40 वर्षीय कुसुम भदौरिया (Kusum Bhadauria) नाम की एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल के साथ कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. यह महिला भिंड शहर में अब तक कई लोगों को ठग का शिकार बना चुकी है. लोगों के शिकायत के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया.

मीडिया से बातचीत में भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) नेशातिर महिला के बारे में बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि यह शातिर महिला ने अब तक कई लोगों लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रही है. लोगों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने भिंड शहर के यदुनाथ नगर स्थित कुसुम के आवास पर शनिवार शाम छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया. उसके घर से एक देशी पिस्तौल के साथ ही कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. यह भी पढ़े: Lady Don Pinky Verma Murder: ‘लेडी डॉन’ पिंकी वर्मा की नागपुर में चाकू घोंप कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस के अनुसार महिला के आवास पर छापेमारी के दौरान कुछ छोटे अखबारों के उसके पहचान पत्र भी बरामद किए हैं, जिनमें वह पत्रकार के रूप में काम किया करती थी. उसके घर से कई सरकारी विभागों की मुहर भी बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार कुसुम के बारे में आस-पास रहने वाले लोगों ने कहा कि वह हथियार और गोला-बारूद की तस्करी करती थी.

भिंड के पुलिस अधीक्षक सिंह के अनुसार कुसुम के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के साथ-साथ भादंवि की धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.