MP: अमीर लड़कों को हुस्न के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी युवती, पहले सुनसान जगह बुलाती थी फिर...
(Photo Credit : Pixabay)

मध्य प्रदेश:  जबलपुर (Jabalpur) में अमीर युवकों को अपने खूबसूरती और हुस्न के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले हनीट्रैप गैंग (Honeytrap Gang) का खुलासा हुआ है. डिमांड पूरी न होने पर ये गैंग युवकों के खिलाफ रेप की एफआईआर (FIR) दर्ज करवा देता था. गैंग की महिला सदस्य द्वारा अब तक चार युवकों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में महिला से बलात्कार, दो आरोपियों की तलाश

मामले में जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया है कि हनीट्रैप गैंग द्वारा शहर के कई युवाओं को हुस्न के जाल में फांसकर होटल, रिसॉर्ट और सुनसान मकान में बुलाकर मुलाकात करने के बाद चल-अचल संपत्ति की डिमांड की जा रही है. मांग पूरी न होने पर उनके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है.

पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घमापुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शहर के कई लड़कों को हुस्न के जाल में फांसकर ब्लैकमेल कर चुकी है. युवती के साथ कुछ और लोग भी शामिल हैं, जो खुद को एडवोकेट बताते हैं. शातिर युवती मेलजोल बढ़ाती है फिर रेप का आरोप लगाकर लाखों रुपए की डिमांड करती है. इस गैंग में कुछ वकील भी शामिल हैं, जो पुलिस थाने जाकर दबाव बनाते हुए रेप की FIR दर्ज कराते हैं. बदनामी और मुकदमें का डर दिखाकर ये लोग मामले को सेटलमेंट करते हैं.

हनीट्रैप गैंग का ताजा शिकार आदर्श नगर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक बना था. युवक और उसके परिवार से 15 लाख रुपए की मांग की गई थी. पैसे न देने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करा दी गई. एसपी ने हनीट्रैप मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच का जिम्मा महिला थाना प्रभारी को सौंपा है.