Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस ने कंप्यूटर बाबा के खिलाफ इंदौर में दर्ज की FIR
कंप्यूटर बाबा (Photo Credits: Facebook)

भोपाल:- मध्य प्रदेश के इंदौर में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल कंप्यूटर बाबा के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि कंप्यूटर बाबा के खिलाफ यह मामला पर औपचारिक रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उनके द्वारा की गई शारीरिक हिंसा की शिकायत पर पंचायत सचिव द्वारा शिकायत किए जाने बाद गिरफ्तार किया गया. बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला उस वक्त का है जब पंचायत सचिव श्रीराम बारोलिया जब कंप्यूटर बाबा को बेदखली की सूचना देने गए थे, उस दौरान कंप्यूटर और उनके साथियों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया.

बता दें कि नामदेव दास त्यागी यानी कम्प्यूटर बाबा ने जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्ज़ा जमा रखा था. दो एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बाबा ने आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे. यहां एयर कंडीशन कमरे और उनमें अडवांस सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था. यहां तीन सर्वे नंबरों की करीब 40 एकड़ सरकारी जमीन है साल 2000 में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग समिति ने (District Planning Committee) ने यह जमीन गौशाला के लिए दी थी. Madhya Pradesh: एमपी में 9 सीटों पर हार के कारण को तलाशने में जुटी बीजेपी.

ANI का ट्वीट:-

इसी जमीन पर बाबा ने कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर लिया. अधिकारियों के अनुसार अवैध निर्माण को हटाने के लिए बाबा को पहले नोटिस भी दिए गए थे. बता दें कि कंप्यूटर बाबा के कब्जे से आठ और नौ नवंबर को जिला प्रशासन ने पुलिस बल और नगर निगम के दल के साथ दो जगह की बेशकीमती भूमि को मुक्त कराया है. वहीं, सरकारी काम में दखल देने के मामले में कंप्यूटर बाबा जेल में हैं. (आईएएनएस इनपुट)