भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कोरोना वायरस की रोकधाम में बाधा बनेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) को भी लागू किया जाएगा. दरअसल सूबे में कोविड-19 का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. भोपाल जैसे बड़े शहरों के अलावा छोटे शहर भी संक्रमण की जद में आ गए है. राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ितों का आंकड़ा 193 तक पहुंच गया है, जबकि 12 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो वायरस को रोकने में बाधा बनेगें. किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. निगरानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा. कोई भी किसी तरह का सामाजिक आयोजन नहीं करेगा. जो भी करेगा उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.” कोरोना संकट के बीच राहतभरी खबर, जानलेवा वायरस के हवा से फैलने के सबूत नहीं
We will take action against all those who become an obstruction in stopping #COVID19. We won't spare anyone. We will also monitor using drones: MP CM Shivraj Singh Chouhan https://t.co/7A0cTiChWV
— ANI (@ANI) April 5, 2020
उन्होंने कहा “हमने 57 विदेशी जामातियों को पकड़ा है. सभी टूरिस्ट वीजा पर आए है और किसी को बिना बताए इधर-उधर चले गए. इसलिए उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है.” शिवराज सिंह ने इलाज में मदद नहीं करने वालों और अफवाहें फैलाने वालों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
The total number of #Coronavirus positive cases in Madhya Pradesh increases to 193. One person died in Indore today - total 12 deaths reported so far in the state: State Principal Secretary Health, Pallavi Jain Govil pic.twitter.com/Kb9OPUmN61
— ANI (@ANI) April 5, 2020
इससे पहले मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मगुरुओं से सहयोग मांगा था. उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को धर्मगुरुओं के साथ कोविड-19 पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को सफल बनाने में सभी का सहयोग मांगा.