भोपाल: कोरोना वायरस महामारी ((Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है और आज लॉकडाउन का 19वां दिन है, बावजूद इसके इस महामारी का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आई हैं और 34 मौतें हुई हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 8356 तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की तादात 273 बताई जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक 80 वर्षीय अस्थमा मरीज की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई है, इस मरीज का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 80 साल के अस्थमा रोगी (Asthmatic Patient) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार को मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आई थी. हालांकि यह मरीज किन लोगों के संपर्क में आया था, उसका पता लगा लिया गया है और उसके संपर्क में आने वालों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. भोपाल के सीएमओ के अनुसार यहां अब तक कोरोना वायरस के चलते होने वाली यह दूसरी मौत है.
भोपाल में 80 वर्षीय मरीज की मौत
An 80-year-old asthmatic patient who died before being brought to hospital has tested positive for #COVID19 last night. His contact history has been traced&people in contact with him, kept under home quarantine. With this, death rate due to #COVID19 stands at 2 here: CMO, Bhopal https://t.co/ChBCjBr0n0
— ANI (@ANI) April 12, 2020
इसके साथ ही भोपाल के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) प्रभाकर तिवारी (Prabhakar Tiwari) ने कहा है कि रविवार को भोपाल में 3 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. हम उनके संपर्क इतिहास का पता लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन नए पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: 'हम होंगे कामयाब' गाना गा कर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते दिखे IG विवेक शर्मा, बोले- कोरोना से नहीं डरेंगे तभी ये जंग जीतेंगे (Watch Video)
बहरहाल, आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले साढ़े पांच सौ के करीब पहुंच गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है, जबकि अब तक 32 लोग इस वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.