इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की संख्या 546 हो गई है. आलम तो यह है कि राज्य में 3 आईएएस अधिकारी संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि कई डॉक्टरों समेत उनके परिवार के लोग भी कोरोना महामारी से संक्रमित बताए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच लगातार पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर और नर्सें पीड़ितों के इलाज और मदद में जुटे हुए हैं. इस बीच लॉकडाउन का हर कोई सख्ती से पालन कर सके, इसकी निगरानी राज्य की पुलिस कर रही है. कोरोना से जारी इस जंग के बीच इंदौर (Indore) के आई जी विवेक शर्मा (IG Vivek Sharma) गाना गाकर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते नजर आए.
विवेक शर्मा ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए 'हम होंगे कामयाब' (Hum Honge Kaamyaab) गाना गया. इस गाने के जरिए उन्होंने सभी को समझाने की कोशिश की कि साथियों अगर हम साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर चलेंगे तो कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग को जीत सकते हैं. हम कोरोना से नहीं डरेंगे, तभी हम कामयाब होंगे. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तबलीगी जमात के 64 विदेशी मेंबर गिरफ्तार
देखें वीडियो-
#WATCH मध्य प्रदेश, इंदौर I.G. विवेक शर्मा ने पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए 'हम होंगे कामयाब' गाना गाया -'साथियों इस गीत में एक बड़ा संदेश छुपा हुआ है अगर हम साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर चलेंगे तो इस जंग को जीत सकते हैं। हम कोरोना से डरेंगे नहीं तभी हम कामयाब होंगे।' pic.twitter.com/AAInJc5kXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना संकट के इस मुश्किल दौर में यह गाना यकीनन पुलिसकर्मियों के हौसले को बढ़ाने में सहायक हो सकता है. गौरतलब है कि शनिवार को पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को सख्ती और चुस्ती से काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पुलिस भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पिछले 24 घंटे में भोपाल पुलिस ने 84 लोगों क खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.