भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में भारत ही नहीं बल्कि कई देश शामिल है. जिसमें अमेरिका, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे बड़े देश भी शामिल हैं. भारत में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज से निकले तबलीगी जमात के लोगों में कई ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं. इस घटना के बाद से राज्य की सरकारें तबलीगी जमात में शामिल लोगों की धरपकड़ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस (MP Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के 64 विदेशी सदस्यों, संगठन से जुड़े 10 भारतीयों, और 13 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने इनके रुकने की व्यवस्था की थी.
गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस ने इंडियन पैनल कोर्ट (IPC) की धारा 188, 269, 270, द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 13 द फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14 के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामलें की जांच कर रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की बढ़ी संख्या और दायरे को नियंत्रित करने के मकसद से तीन शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं 15 जिलों में 46 क्षेत्रों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में देखा जा रहा है.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या मध्य प्रदेश में 400 का आंकड़ा पार कर चूका है. वहीं इंदौर में सबसे ज्यादा 235 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इंदौर में स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि अब यहां किसी भी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगें. वहीं देशभर में विदेशी नागरिकों सहित कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 6,412 हो गई है.