LPG Gas Cylinder Prices: अब एलपीजी गैस के दामों में होगी हर हफ्ते वृद्धि, यहां चेक करें राज्यों की पूरी प्राइज लिस्ट
रसोई गैस (फ़ाइल फोटो )

आम जनता को एक और झटका लगने वाला है क्योंकि एलपीजी गैस के दामों में हर हफ्ते लगातार वृद्धि होगी. सरकारी तेल कंपनियां अब हर हफ्ते सिलेंडर के दामों का रिव्यू करने का प्लान बना रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी तेल कंपनियां इस वीकली रिव्यू की तैयारी में जोरों शोरों से जुटी हुई हैं. वर्तमान में एलपीजी गैस के दामों का रिव्यू हर महीने किया जा रहा है, जिसके बाद यह तय किया जाता है कि सिलेंडर के दाम कम करने हैं या बढ़ाने हैं?

मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी की मानें तो, सार्वजनिक तेल कंपनियां इस साप्ताहिक समीक्षा की तैयारी में बहुत तेजी से जुटी हुई हैं. आपको बता दें कि मौजूदा समय रसोईं गैस के सिलेंडरों के दामों की समीक्षा हर महीने की जाती है, जिसके बाद इसके दामों को बढ़ाना है या फिर कटौती करनी है इस बात को तय किया जाता है. बता दें कि यह योजना तेल कंपनियों को हो रहे घाटे से बचने के लिए बनाया गया है. जब हर महीने रसोई गैस के दामों को रिव्यू किया जाता हैं तो इस दौरान गैस के दामों की कटौती का डायरेक्ट नुक्सान तेल कंपनियों को उठाना पड़ रहा है. तेल कंपनियों के अनुसार इस योजना के लागू होने के बाद तेल कंपनियों को होनेवाले घाटे से निजात मिलेगी. यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: आपका रसोई गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम

राज्यों में एलपीजी गैस के दाम:

City December 2020 November 2020
New Delhi ₹694 ₹594
Mumbai ₹694 ₹594
Kolkata ₹720.50 ₹620.50
Chennai ₹710 ₹610
Bengaluru ₹697 ₹597
Hyderabad ₹746.50 ₹646.50
Gurgaon ₹703 ₹603
Patna ₹792 ₹692

 

महाराष्ट्र में एलपीजी की कीमत मुख्य रूप से राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और वैश्विक कच्चे ईंधन की दरों के आधार पर मासिक आधार पर परिवर्तन के अधीन है. इसके विपरीत कच्चे तेल में वृद्धि से महाराष्ट्र में एलपीजी दरों में वृद्धि हुई है. एलपीजी एक सुरक्षित और बेरंग गैस है, इसलिए इसका घरेलू और औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग काफी बढ़ गया है. भारत सरकार वर्तमान में महाराष्ट्र में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) समाज के निम्न-आय वर्ग को रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही है. सब्सिडी राशि सीधे ग्राहक के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी. वर्तमान में भारत में रसोई गैस ज्यादातर लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध है. महाराष्ट्र (मुंबई) में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत रु 694 हैं.