नई दिल्ली:- सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Cooking Gas) के रेट्स में इजाफा कर दिया है. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो जाएगा. इस इजाफे के साथ ही राजधानी दिल्ली में एक सिलेंडर के लिए लोगों को 644 रुपये चुकाने होंगे. इसे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल गैस के रेट्स में इजाफा किया था. इजाफे के बाद अब कॉमर्शियल 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 1426.50 रुपए से बढ़ कर 1482 रुपए हो गई है. इसमें 55.50 रुपए का का इजाफा किया है. बढ़ी हुई कीमत मंगलवार 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच रसोई गैस की बढ़ी कीमतों ने लोगों के माथे पर बल ला दिया है.
बता दें कि इससे पहले जुलाई महीनें में इजाफा किया गया था. जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी. जबकि 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में चार रुपये घटकर 1135.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाले व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि की गई थी.
जबकि लॉकडाउन को अनलॉक करने के पहले चरण का आरंभ होते ही जून महीने में देश के आम लोगों को महंगाई का झटका लगा था. पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया था. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया था. मार्च, अप्रैल और मई लगातार तीन महीनों की गिरावट के बाद जून में पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी थी.