LPG Price Hike: होली से पहले झटका! कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें नई कीमतें

होली से पहले आम जनता को झटका लगा है, क्योंकि तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Price) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. 1 मार्च 2025 को जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई है. हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

कितनी बढ़ी कीमतें?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस महीने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

  • दिल्ली: 1803 रुपये (फरवरी में 1797 रुपये)
  • मुंबई: 1755.50 रुपये (फरवरी में 1749.50 रुपये)
  • कोलकाता: 1913 रुपये (फरवरी में 1907 रुपये)
  • चेन्नई: 1965.50 रुपये (फरवरी में 1959.50 रुपये)

पिछले बदलाव और मौजूदा स्थिति

मार्च 2023 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक ही बार में 352 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, फरवरी 2025 में बजट के दौरान 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कटौती हुई थी, जिसे अब 6 रुपये बढ़ा दिया गया है.

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर

14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले साल 1 अगस्त 2024 के बाद से स्थिर बनी हुई हैं. मौजूदा रेट्स इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली: 803 रुपये
  • मुंबई: 802.50 रुपये
  • कोलकाता: 829 रुपये
  • चेन्नई: 818.50 रुपये

क्या आम जनता पर पड़ेगा असर?

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर असर पड़ेगा. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से आम जनता को राहत मिली है. होली से पहले हुए इस बदलाव से व्यापारियों की लागत बढ़ सकती है, जिससे खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है.