Lok Sabha Election 2024: INDIA ब्लॉक को झटका, केरल की चार लोकसभा सीटों पर CPI ने उतारे उम्मीदवार, वायनाड से एनी राजा प्रत्याशी
Annie Raja | ANI

तिरूवनंतपुरम, 26 फरवरी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने इंडिया ब्लॉक को झटका देते हुए सोमवार को केरल में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार महत्वपूर्ण सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. CPI, एलडीएफ का दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है. पार्टी की वरिष्ठ नेता एनी राजा को वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं.

CPI के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. इस सीट का प्रतिनिधित्व अभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश सचिव बिनॉय विश्वम ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की.

CPI ने पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनिल कुमार और पार्टी की युवा इकाई ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता सी ए अरुणकुमार को क्रमश: त्रिशूर और मवेलीक्कारा से उम्मीदवार बनाया है.