EVM मशीन के साथ-साथ यहां प्याज लेकर रवाना हुए सभी मतदान कर्मी, देखें तस्वीरें
प्याज (Photo Credits Twitter)

भोपाल: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और आखिरी चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संसदीय चुनाव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आठ सीटों के लिए मतदान रविवार को होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हो चुकी है. इस बीच मध्य प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए देशी नुस्खे के तहत पोलिंग पार्टियों को प्याज (Onion) वितरित किए गए.

मध्यप्रदेश में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. हालत ऐसी है कि भीषण गर्मी और झुलसाने वाली हवाओं ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए झाबुआ (Jhabua) में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री के साथ प्याज भी दिया गया. जिले के कॉलेक्टर का कहना है कि "हमारे कुछ सेक्टर अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों को अपनी निजी क्षमता के मुताबिक प्याज वितरित किए, क्योंकि उनका मानना था कि प्याज को जेब में रखने पर गर्मी से निपटने में मदद मिलती है."

जानकारी के मुताबिक राज्य में गर्मी के प्रहार से वोटरों को बचाने के लिए चुनाव आयोग ने खास व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कई जिलों में बीट द हीट अर्थात गर्मी की छुट्टी कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हर मतदाता के लिए छाया की व्यवस्था की जाएगी.

इसके अलावा मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, ठंडा पानी, नींबू पानी और छाछ जैसे ठंडे पेयजल का इंतजाम किया जाएगा.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: UP में पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस पलटी, 11 मतदानकर्मी जख्मी

आपको बता दें कि इस चरण में सात राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में कल सुबह से वोट डाले जाएंगे. 7वें चरण में मध्यप्रदेश में मालवा निमाड़ क्षेत्र की 8 लोकसभा सीटों इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, देवास, खरगौन और खंडवा में मतदान होगा. इन सीटों पर लगभग डेढ़ करोड़ मतदाता 82 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करें. चुनाव आयोग ने 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए हैं.