लखनऊ: जुगैल थाना क्षेत्र के बेलगड़ी गांव के समीप अड़ापाथर में शनिवार को पोलिंग पार्टी (Polling party) को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उस पर सवार 11 मतदानकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आलाअधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. इस घटना को लेकर अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के ओबरा विधानसभा अंतर्गत जुगैल थाना क्षेत्र के बेलगड़ी के बूथ संख्या 89, 90 और 91 पर मतदान कराने के लिए बस पर लगभग दो दर्जन मतदान कर्मी जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बेलगडी के निकट आडापाथर के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों में दो महिला मतदान कर्मी भी शामिल हैं