कोलकाता: रविवार यानी 12 मई को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabhe Election 2019) के छठे चरण (6th Phase Polling) के लिए मतदान होने हैं. इस चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 8 सीटों के लिए वोट (Voting) डाले जाएंगे. दरअसल, देश के हर नागरिक का वोट काफी कीमती होता है, क्योंकि उनका वोट ही यह तय करता है कि किसे सत्ता पर काबिज करना है और किसे सत्ता से बेदखल करना है. हालांकि मतदाता अपने इलाके में हुए विकास कार्यों के आधार पर ही वोट देते हैं. वोट देना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है, लेकिन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया (Purulia) स्थित झालदा ब्लॉक (Jhalda Block) के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
खबरों की मानें तो पुरुलिया स्थित झालदा ब्लॉक के मधुपुर और आसपास के गांवों के लोगों ने रविवार को होनेवाले चुनाव के बहिष्कार का फैसला (boycott Election) किया है. इन गांवों के मतदाता अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के न होने के कारण बेहद खफा हैं. यहां के राजीव महतो नाम के स्थानीय निवासी का कहना है कि हमारे यहां न सड़क है, ना बिजली है और न ही कोई आंगनवाड़ी है. हमारी मांग है कि सरकार पहले हमारी इन समस्याओं को हल करें. यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के बिगड़े बोल कहा-मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है
Purulia: Residents of Madhupur&Bortar villages in Jhalda block have decided to boycott election alleging lack of development in the area. Rajiv Mahato from Bortar says,"we have nothing here no roads,no water, no Anganwadi. We demand that govt should solve our issues." #WestBengal pic.twitter.com/UXPKQAxXOM
— ANI (@ANI) May 11, 2019
गौरतलब है कि पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में हैं और पुरुलिया संसदीय क्षेत्र में विधानसभा बलरामपुर, बघमुंडी, जॉयपुर, पुरुलिया, मांबाजार, काशीपुर और पारा नाम की 7 सीटें आती हैं. बात करें साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की तो पुरुलिया लोकसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार डॉक्टर मृगांका महतो को जीत मिली थी. उन्होंने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नरहरि महतो को हराया था.













QuickLY