ओडिशा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने रविवार को एलान किया कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर ओडिशा में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ेगा. झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी प्रमुख शीबू सोरेन (Shibu Soren) की बेटी अंजनी मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, मयूरभंज से हेमंत सोरेन की बहन अंजनी की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अंजनी का ससुराल मयूरभंज जिले में ही है और वह वहीं रहती भी हैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: रायबरेली से सोनिया अमेठी से लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस इन 3 सीटों से प्रियंका गांधी को बना सकती है प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव पर हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों की कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के साथ चार दिनों के भीतर सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.