मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की तरफ से शनिवार को सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सरकार के मंत्रियों के साथ ही विपक्ष के नेता शामिल हुए. नेताओं के बीच बातचीत में राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही लॉकडाउन लगाने के बारे में विस्तार रूप से चर्चा हुई. लेकिन बैठक में आज कोई अंतिम फैसला नही लिया जा सका है. ऐसे में कल यानी रविवार को सरकार और टास्क फोर्स के बीच एक मीटिंग होने वाली है. जिसमें फैसला लिया जाने वाला कि राज्य ने लॉकडाउन लाया जायेगा नहीं. हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इशारा कर दिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं.
सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) ने कहा, कोरोना को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कठोर निर्णय लिए हैं. जिसमें आज से हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हुआ है. आने वाले समय में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और बेड की कमी हो सकती है. वहीं आगे नवाब मलिक ने कहा, रविवर को कोविड टॉस्क फोर्स के साथ सरकार के बीच चर्चा होने वाली हैं. चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. यह भी पढ़े: Maharashtra Lockdown: सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम उद्धव ठाकरे- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंप्लीट लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कठोर निर्णय लिए हैं। जिसमें आज से हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हुआ है। आने वाले समय में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और बेड की कमी हो सकती है। कल कोविड टॉस्क फोर्स के साथ चर्चा कर सरकार कोई निर्णय लेगी: नवाब मलिक, NCP pic.twitter.com/IFVQC5Q0Pt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2021
हालांकि कोरोना वायरस की कड़ी के रोकथाम के लिए पहले ही राज्य में 30 अप्रैल तक रात के 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके साथ ही राज्य में इन प्रतिबंधों के साथ ही धारा 144 भी लगाया गया है. इन प्रतिबंधों के बाद भी राज्य में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
बता दें कि भारत में कोरोना के मामले शनिवार को एक दिन में 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,411 नए मामले सामने आए और 309 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,36,682 हो गई है.