30 May, 21:59 (IST)

गुरुग्राम, हरियाणा: मानेसर में एक कपड़ा निर्माण इकाई में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

30 May, 16:24 (IST)

उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को उत्तर प्रदेश के 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान किए जाएंगे. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से अनुरोध है कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

30 May, 14:47 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता के जादवपुर इलाके में रोड शो किया.

30 May, 13:57 (IST)

मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2001 में मुंबई के व्यवसायी जया शेट्टी हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 2001 में, जया शेट्टी को मुंबई के ग्रांट रोड पर छोटा राजन के गुर्गों ने गोली मार दी थी.

30 May, 13:46 (IST)

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम में नीम करोली बाबा महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की.

30 May, 13:08 (IST)

दिल्ली जल संकट पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने समीक्षा बैठक की.

30 May, 12:19 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा 'विरासत भी, विकास भी' इस मंत्र पर चल रही है. जब अफगानिस्तान में संकट आया, वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे. वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को पूरे अदब के साथ माथे पर रख कर भारत लाए. इतना ही नहीं, हमने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाना तय किया. हमने द्वारा हिंदुस्तान की भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए वीर बाल दिवस की शुरूआत की है.#WATCH होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा 'विरासत भी, विकास भी' इस मंत्र पर चल रही है। जब अफगानिस्तान में संकट आया, वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे। वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के… pic.twitter.com/vLa1aKugOo

 

30 May, 10:11 (IST)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री हरमंदिर साहिब जी (स्वर्ण मंदिर) का दौरा किया.

30 May, 09:36 (IST)

भारतीय सेना ने भीषण गर्मी के बीच  जम्मू-कश्मीर के पुंछ  में जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजिन किया.

Live Breaking News Headlines & Updates, May 30, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. अंतिम चरण के लिए सभी दलों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी और प्रत्याशी के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे. इस अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी अंतिम चरण के मतदान के लिए आज पंजाब के होशियारपुर में जनसभा करेंगे.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड के दुमका और ओडिशा के बालेश्वर में चुनाव प्रचार करेंगे.
  • प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज गारिया से गोपालनगर तक 8 किलोमीटर पैदल मार्च करेंगी.
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंजाब के रूपनगर में रोड शो करेंगे और फरीदकोट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे.
  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी.
  • सीएम योगी आज हिमाचल के कुल्लू में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे और पंजाब के लुधियाना ने बीजेपी प्रत्याशी रवनीत बिट्टू के समर्थन में रैली करेंगे.
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर रहेंगे. यहां वह चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.