लोकसभा चुनाव | समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सपा प्रचारकों की सूची में आजम खान भी शामिल हैं.
अभिनेता गोविंदा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा आज भारत दौर पर आए. यहां उन्होंने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/6FkVBN85WW— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
पद्म पुरस्कार विजेता डॉ दमयंती बेसरा और पूर्व BJD नेता सिद्धांत महापात्र भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: पद्म पुरस्कार विजेता डॉ दमयंती बेसरा और पूर्व BJD नेता सिद्धांत महापात्र भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/6f7lcfjBpS— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा आज बेंगलुरु में भारत में निर्मित स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान की पहली उड़ान पूरी कर ली गई है. विमान अपनी पहली उड़ान के दौरान 15 मिनट तक हवा में रहा था.
#WATCH | First flight of the Made in India indigenous LCA Mark 1A fighter aircraft has been completed in Bengaluru by Hindustan Aeronautics Limited today. The aircraft was airborne for 15 minutes during its first flight: HAL officials pic.twitter.com/eAw0FgpJ1b— ANI (@ANI) March 28, 2024
हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. बता दें, कुछ दिनों पहले ही उनके उद्योगपति बेटे नवीन जिंदल के भाजपा की सदस्याता ग्रहण की थी.
Days after her industrialist son Naveen Jindal joined the BJP, former Haryana minister Savitri Jindal, 84, quit the Congress. pic.twitter.com/Wobedt2AkK— IANS (@ians_india) March 28, 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को एक बेटी का जन्म हुआ है. पंजाब के सीएम तीसरी बार पिता बन गए हैं.
Punjab CM Bhagwant Mann and wife Dr. Gurpreet Kaur have been blessed with a baby girl. pic.twitter.com/qOvfTpQRrq— IANS (@ians_india) March 28, 2024
प. बंगाल के संदेशखाली घटना में अभियुक्त और निलंबित पूर्व TMC नेता शेख शाहजहां को आज बशीरहाट अदालत में पेश किया गया.
#WATCH कोलकाता : संदेशखाली घटना में अभियुक्त और निलंबित पूर्व TMC नेता शेख शाहजहां को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया। pic.twitter.com/99nuYl8aR9— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) आज शाम मुंबई में बैठक करेगी.
Lok Sabha Elections 2024 | Maha Vikas Aghadi (MVA) to hold a meeting this evening in Mumbai.— ANI (@ANI) March 28, 2024
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगी. वह आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगी. ईडी ने उन्हें कैश फॉर क्वेरी मामले में आज पूछताछ के लिए बुलाया था.
TMC leader Mahua Moitra opts to skip the summons from the Enforcement Directorate (ED) today, due to her presence in her constituency for her ongoing election campaign. She has been summoned by the ED in connection with an alleged cash-for-query case.
(File photo) pic.twitter.com/mGJwe2V32j— ANI (@ANI) March 28, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, March 28, 2024: बिहार में RJD और कांग्रेस आज सीट बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.
तमिलनाडु में इरोड से सांसद और MDMK नेता ए. गणेशमूर्ति का निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, गणेशमूर्ति को DKM ने टिकट देने से इनकार कर दिया था. इसके चलते वह मानसिक तनाव में थे. उन्होंने तीन दिन पहले कथित तौर पर कीटनाशक पी ली थी, जिसके बाद आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गणेशमूर्ति 2019 के लोकसभा चुनाव में DKM के टिकट पर सांसद बने थे. उन्होंने अपने AIADMK प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को बड़े अंतर से हराया था.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित की थी. इस सूची में यूपी के 4 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. सबसे महत्वपूर्ण सीट महराजगंज के विधायक वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया है. इस सूची में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा.
शिवसेना (उद्धव गुट) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस सूची के सार्वजनिक होने के बाद से गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 3 सीटों को लेकर नाराजगी जताई है. कांग्रेस शिवसेना (उद्धव गुट) से सांगली, मुंबई नॉर्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल की तीन सीटों के उम्मीदवारों को बदलने की मांग कर रही है.