03 Jun, 13:22 (IST)

मुंबई में IAS अधिकारी की 27 वर्षीय बेटी ने सुसाइड कर ली है. उसने अपने अपने अपार्टमेंट से कूदकर जान दी है.

03 Jun, 12:29 (IST)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर है. यहां सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से उनके आवास जाकर मुलाक़ात की.

03 Jun, 10:02 (IST)

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले महंगाई का लोगों को बड़ा झटका लगा है. अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने आज, 3 जून से देश भर के सभी बाजारों में ताजे थैली वाले दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है.

03 Jun, 09:57 (IST)

असम के गुवाहाटी में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई है.

03 Jun, 09:00 (IST)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

03 Jun, 08:54 (IST)

मध्यप्रदेश में बीते रविवार देर रात राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें राजस्थान के झालावाड़ के करीब 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरी संवेदना जताई है.

Live Breaking News Headlines & Updates, June 3, 2024: लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान ख़त्म होने के बाद कल यानी 4 जून वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती से पहले  चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब मतगणना से पहले आयोग इस तरह का आयोजन कर रहा है.

चुनाव आयोग  प्रेस कॉन्फ्रेंस  करने जा रहा है. इसको लेकर मीडिया को को इन्विटेशन भी दिया गया है. हालांकि इन्विटेशन में यह नहीं बताया गया ही कि  प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग किस मुद्दे पर ले रहा है. यह भी पढ़े: 542 लोकसभा सीटों का ‘Poll of Polls’: तीसरी बार मोदी सरकार, NDA 350 पार, INDIA को 150 सीटें

वहीं इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिला. मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को मीडिया को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिला.

उन्होंने कहा, हमने चार मांगें चुनाव आयोग के सामने रखी हैं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि काउंटिंग प्रक्रिया में लगे अधिकारियों को प्रक्रिया की पूरी जानकारियां दी जाएं. उनकी ट्रेनिंग अच्छे तरीके से की जाए. काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े छोटे से छोटे जो विषय हैं, उनको बड़े गंभीरता से लिया जाए. जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

साथ ही काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए. चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि वोटों की गिनती सही हो। साथ ही इसमें किसी तरह की हिंसा न हो और राज्य सरकारों का दखल भी न रहे.

इसके अलावा हमने उनसे कहा कि सिविल सोसायटी के कुछ लोग चुनाव प्रक्रिया पर गलतफहमी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर पैनी नजर रखी जाए.