नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं. हालांकि, चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे. Delhi All Lok Sabha Exit Polls 2024: दिल्ली में बीजेपी दोहरा पाएगी क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड? देखें क्या कहता है एग्जिट पोल.
इसके साथ इन सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन राजग के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है.
साथ ही, इन सर्वेक्षणों में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में बीजेपी एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है. ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी.
यहां देखें तमाम एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी
- 'रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़’ के एग्जिट पोल में राजग को 353-368 सीट और विपक्ष को 118-133 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
- ‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ राजग को 362-392 सीट और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीट दी गई हैं.
- ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने अपने अनुमान में NDA को 371-401 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं, जबकि ‘न्यूज नेशन’ द्वारा अनुमान जताया गया है कि राजग को 342-378 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 153-169 सीट मिल सकती हैं.
- ABP सीवोटर्स के सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ NDA को 244-292 सीट और विपक्षी गठबंधन को 123-169 सीट दी गई हैं.
- न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ NDA को 342-378 सीट और विपक्षी गठबंधन को 153-169 सीट दी गई हैं.
- दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 281-350 सीट और विपक्ष को 145-201 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
- न्यूज-24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए 400 पार दिखाई दे रहा है. एनडीए को 400 और इंडिया गठबंधन को 107 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि अन्य को 36 सीटों पर जीत मिल सकती है.
- रिपब्लिक टीवी- P MARQ ने अपने अनुमान में NDA को 359 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 118-133 सीटें दीं.
इस तरह एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि इस तरह एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. हालांकि एनडीए के 400 पार का दावा इस एग्जिट पोल में तो पूरा होता नहीं दिख रहा है.
साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 303 सीट जीती थी, जबकि NDA की संख्या 353 थी. कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा 'इंडिया' गठबंधन का गठन किया गया.