Delhi All Lok Sabha Exit Polls 2024: दिल्ली में बीजेपी दोहरा पाएगी क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड? देखें क्या कहता है एग्जिट पोल
Delhi Exit Poll 2024

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में AAP-कांग्रेस की जोड़ी को बड़ा झटका लग सकता है.  दिल्ली में तमाम एग्जिट पोल बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं. राज्य में सभी सात सीटों पर अनुमान के मुताबिक बीजेपी जीत का परचम लहराने जा रही है. अधिकांश एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है. अनुमान है कि इस बार भी 7 की 7 सीटें बीजेपी के खाते में जाने वाली हैं. यह कांग्रेस और आप के लिए बड़ा झटका है. Uttarakhand Lok Sabha Exit Polls 2024: उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी का क्लीन स्वीप, कांग्रेस का सफाया.

दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. हालांकि इस बार पार्टी ने अपने 6 सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है. यहां बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं.

अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के नतीजे 

  • INDIA TV Exit Poll के नतीजों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में BJP नीत NDA गठबंधन को सभी 7 सीटें मिल सकती हैं.
  • टीवी 9 एक्जिट पोल में भी बीजेपी एक बार फिर कमाल करती हुई नजर आ रही है. इसके अनुसार दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में जा रही हैं.
  • News 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में छह-सात सीटें बीजेपी के खाते में जबकि एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है.
  • रिपब्लिक भारत-MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में BJP नीत NDA गठबंधन को 5-7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के खाते में 0-2 साटें जा सकती हैं.
  • इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 6 से सात सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है.

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को एक ही फेज में वोटिंग हुई थी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने 3 जबकि, आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

2014 और 2019 का इतिहास दोहरा पाएगी BJP?

बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया. वह दिल्ली से एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीट भारी अंतर से जीती थीं और उसका लगातार तीसरी बार सभी सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है.

दिल्ली में AAP और कांग्रेस साथ

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया.

यह दिल्ली में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें ‘आप’ और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. सीट बंटवारे के तहत ‘आप’ चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ा.