अमित शाह ने ममता सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ममता दीदी की नीतियों की वजह से सूबे का बुरा हाल हो गया है.
BJP President Amit Shah in Malda: The election of 2019 will not only determine the future of India but is also very important for West Bengal. The election of 2019 will determine whether this govt of TMC which is killing democracy, will remain in Bengal or will be uprooted. pic.twitter.com/tQkIBsExmG— ANI (@ANI) January 22, 2019
केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लंदन में हुए ईवीएम हैकिंग कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस ने किया था, जिसमें एक साइबर विशेषज्ञ ने 2014 आम चुनाव में धांधली होने का दावा किया था.
ICC ने ने साल की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है. ऋषभ पंत को उभरता हुए खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया हैं साथ ही उन्हें टेस्ट टीम में दिग्गजों के साथ जगह मिली हैं.
राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ है. शहर में कई जगह ओले गिरे और बारिश भी हुई. गुरुग्राम में भी तेज बारिश और ओले पड़े.
#WATCH Haryana: Rainfall and hailstorm lashes Gurugram. pic.twitter.com/mLd5LpJVO9— ANI (@ANI) January 22, 2019
सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. भारतीय जवानों ने 4-6 आतंकियों को घेर लिया है.
J&K: An encounter has broken out between terrorists and security forces during a cordon and search operation in Shopian's Zainapora. More details awaited.— ANI (@ANI) January 22, 2019
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज ममता बनर्जी के गढ़ मालदा में गरजेंगे. पिछले कुछ समय से बीजेपी पश्चिम बंगाल में बेहद आक्रामक रही है और खुद को मुख्य विपक्षी दल के तौर पर राज्य में स्थापित भी किया है. वहीं, कर्नाटक में श्रद्धालुओं और साधुओं ने स्वामी शिवकुमार स्वामी को श्रद्धांजलि दी. आज शाम 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान कई बड़े नेताओं के शिरकत करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस बीच उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. खराब मौसम की वजह से देहरादून, हरिद्वार में आज स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर से शुरू होकर रुक-रुककर देर रात तक बारिश होती रही. इससे अधिकतम तापमान छह डिग्री तक गिर गया. बारिश का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा.
बात करें क्रिकेट की तो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहली जीत से भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. भारत के 116 अंक हैं और वह विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है. कप्तान कोहली के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897) से 25 अंक आगे हैं.