
नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा में शराब की कुछ दुकानों ने कुछ ऐसा ऑफर दे दिया. जिसके बाद शहर की दुकानों के बाहर शराब प्रेमियों की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है. दरअसल एक्साइज डिपार्टमेंट का वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण कुछ दुकानदारों ने एक शराब की बोतल पर एक फ्री का ऑफर दे दिया.
जिसके बाद शहर के दुकानों के बाहर शराब प्रेमी जुटने लगे और देखते ही देखते दूकानों के बाहर भीड़ बढ़ गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Liquor Rates Will Increase: महाराष्ट्र में बढ़ेंगे शराब के दाम, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सरकार बढ़ा सकती है टैक्स
शराब की दुकानों के बाहर भीड़
#Noida : एक साथ एक बोतल फ्री का ऑफर...
शराब की दुकानों पर '1 बोतल फ्री' ऑफर, उमड़ी भीड़
ठेकों के बाहर लंबी कतारें, पेटियां खरीद रहे लोग
एक्साइज डिपार्टमेंट का वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर छूट
सिर्फ कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही मिल रहा ऑफर
31 मार्च को खत्म हो रहा एक्साइज विभाग का… pic.twitter.com/aGsYu75Eck
— News1India (@News1IndiaTweet) March 25, 2025
दुकानों के सामने लगी भीड़
जानकारी के मुताबिक़ एक्साइज का वार्षिक लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा. जिसके कारण दुकानदारों को स्टॉक खत्म करना है, इसलिए ऑफर के साथ शराब बेचीं जा रही है. बताया जा रहा है की लोग शराब की बोतले ही नहीं पेटियां खरीदकर भी ले जा रहे है.
शराब प्रेमियों ने नहीं छोड़ा मौका
दुकानदारों के इस ऑफर का शराब प्रेमियों ने पूरा फायदा उठाया और जिसकी जैसी हैसियत उस हिसाब से लोगों ने शराब खरीदी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.