Panther Attack in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में पैंथर का आतंक देखने को मिला है. यहां गोगुंदा रेंज में पिछले 11 दिनों के अंदर पैंथर के हमले से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना से आसपास के पांच गांवों में दहशत का माहौल है. आदमखोर तेंदुए ने सोमवार (30 सितंबर) को एक मंदिर के पुजारी पर हमला बोल दिया. वह उसे जंगल में उठा ले गया, जिसकी खोजबीन जारी है. लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने 24 सितंबर से ही तेंदुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया.
अब तक चार पैंथर को पकड़ा जा चुका है, जिन्हें उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेजा गया है. हालांकि, हमले जारी रहने के कारण वन विभाग ने ऑपरेशन को जारी रखने का फैसला किया है.
#उदयपुर से बड़ी खबर
गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने किया एक और शिकार
विजय बावड़ी के राठौड़ो का गुड़ा में किया शिकार
मंदिर के पुजारी को उठाकर जंगल में ले गया @UdaipurPolice @IgpUdaipur #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/AgVHjFF74X
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) September 30, 2024
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे का कारण जंगलों में शिकार की कमी और इंसानी बस्तियों का फैलाव हो सकता है. पैंथर अपने प्राकृतिक शिकार न मिलने के कारण इंसानों को निशाना बना रहे हैं. वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में अकेले न जाएं और अपने मवेशियों को चराने के लिए सावधानी बरतें.












QuickLY