Leopard Attack: जम्मू के ग्रीन बेल्ट पार्क में तेंदुए ने मचाया आतंक, 1 को किया लहूलुहान, देखें वीडियो
ग्रीन बेल्ट पार्क में तेंदुए ने मचाया आतंक (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू (Jammu) के गांधी नगर क्षेत्र में स्थित ग्रीन बेल्ट पार्क (Green Belt Park) में एक तेंदुए (Leopard) की दस्तक से दहशत फैल गई है. यहां तेंदुआ पिछले दो दिनों से घुस जा रहा था. लोगों में तेंदुए का खौफ हो गया था. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. तेंदुआ ग्रीन बेल्ट पार्क में घूमता हुआ नजर आया. इस दौरान तेंदुए ने एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.  देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के बारामुला में टीआरएफ का आतंकवादी गिरफ्तार

तेंदुए को देखने के लिए ग्रीन बेल्ट पार्क के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया है. बाहर से किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो गया हैं. वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.

वाइल्ड लाइफ के वार्डन जम्मू अनिल अत्री ने बताया कि तेंदुए के साथ उसका शावक भी है, जिससे वह खूंखार हुआ है. विभाग की ओर से उसे पकड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को भी तेंदुए से बचाव के लिए जागरूक किया गया है.

वहां के लोगों में तेंदुए का खौफ फैला हुआ है. लोगों ने अपने घरों के गेट व दरवाजे बंद कर दिए. बता दें कि इससे पहले भी बावे के जंगल में तें घूम रहे तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया. क्षेत्रवासियों को डर है कि तेंदुआ उनके बच्चों या अन्य किसी व्यक्ति पर हमला न कर दे.  देर शाम तक वाइल्ड लाइफ की टीमें दो पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने में लगी थीं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई.