मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है. राज्य में रविवार को एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे अधिक 2,347 नए मरीज मिले है. जबकि मुंबई (Mumbai) में अकेले 24 घंटे में 1571 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही राज्यभर में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 33,053 हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से आज 63 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों मृतकों की संख्या 1,198 हो गई है. जबकि 24,161 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं 7,688 लोग जानलेवा वायरस से ठीक हो चुके है. COVID-19 से निपटने के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बनेगा क्वारंटाइन सेंटर, आपातकालीन रूप में किया जाएगा इस्तेमाल
1571 #COVID19 cases & 38 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 19967, including 5012 recovered/discharged & 734 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/uIGiRAdkZB
— ANI (@ANI) May 17, 2020
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 1571 नए मामले सामने आए और 38 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19967 हो गई है. जबकि 5012 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है. मुम्ब्याई में कुल 734 मौतें कोविड-19 की वजह से हुई है. मुंबई के धारावी इलाके में आज 44 और कोरोना मामले सामने आए है. इसके साथ एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी में कुल कोरोना के 1242 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 56 की मौत हो गई है.