Video: भूमि सर्वे करनेवाले कर्मचारी को मंत्री के रिश्तेदार ने जूते से पीटा, बिहार के कैमूर का वीडियो हुआ वायरल
Credit-(Twitter-X)

कैमूर, बिहार: बिहार के कैमूर में हो रहे भूमि सर्वे के दौरान एक राजस्व कर्मचारी को जूते से पीटा गया. जानकारी के मुताबिक़ बिहार सरकार के मंत्री का पिटाई करनेवाला शख्स रिश्तेदार है. इसकी जानकारी खुद राजस्व कर्मचारी ने दी है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

उन्होंने बताया की पीटनेवाले मंत्री ज़मा खान के रिश्तेदार है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मामला दर्ज करवाया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी होगी. इस घटना के बाद राजस्व के कर्मचारियों में काफी नाराजगी है और वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है. ये भी पढ़े:Video: दसवीं के छात्रों को टीचर का डांटना नहीं आया पसंद, दोस्तों के साथ मिलकर की शिक्षकों के साथ मारपीट, बिहार के कैमूर जिले की घटना

राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट 

बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी सुजीत जब आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बना रहे थे, उसी दौरान उन्हें एक फोन आया. फोन पर तैयब खान नाम के व्यक्ति ने कहा कि मिलना है. इस पर सुजीत कुमार ऑफिस से बाहर गए तो तैयब खान बोले कि मेरा जमीन की पंजी दो में जिसका नाम है उसको बदल दो. इसपर सुजीत ने इनकार कर दिया. तब तैयब खान ने उनकी जूते से पिटाई शुरू कर दी.इसके बाद सुजीत कुमार ने तैयब खान सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.