राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद का किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा. इसकी जानकारी उनके पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर के जरिए दी. लालू कुछ दिन पहले किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर गए थे. यह भी पढ़ें: अंबिकापुर अस्पताल में देर रात बिजली गुल होने से चार बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिए जांच के आदेश
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, पापा (लालू प्रसाद) का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
उन्होंने आगे लिखा कि डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.
तेजस्वी भी अपने पिता लालू प्रसाद के इलाज के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य को लेकर परेशानी महसूस कर रहे थे. इससे पहले भी वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे और फिर लौट आए थे.
इधर, लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने और उनके सफल आपरेशन को लेकर पटना सहित कई स्थानों पर पूजा पाठ किया जा रहा है.