
मुंबई: महाराष्ट्र की चर्चित महिला सशक्तिकरण योजना मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की 11वीं किस्त का वितरण शुरू हो गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने 4 जून को X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी दी कि मई 2025 की यह किस्त आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जा रही है. मंत्री तटकरे ने बताया कि कई पात्र महिलाओं के खातों में यह राशि पहले ही ट्रांसफर हो चुकी है, और शेष लाभार्थियों को 6 जून तक पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. यह प्रक्रिया तकनीकी रूप से सफलतापूर्वक चलाई जा रही है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि किसी भी लाभार्थी को कोई असुविधा न हो.
क्या है लाडकी बहिन योजना?
लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महिला कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की वयस्क महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है. इसके अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाती है. यह योजना खास तौर पर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
महिलाओं का भरोसा और सरकार की प्रतिबद्धता
अदिती तटकरे ने कहा कि इस योजना की सफलता के पीछे महिलाओं का अटूट विश्वास और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति है. महायुती सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र की महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता लाने की एक सशक्त पहल है. यदि आप भी इस योजना से जुड़ी हैं और अब तक राशि नहीं मिली है, तो घबराएं नहीं आपके खाते में भी जल्द ही पैसे आ जाएंगे.