Labour Ministry Employee Data: ईएसआईसी में अप्रैल महीने में कर्मचारियों की बढ़ी संख्या, 17.88 लाख नए मेंबर जुड़े
(Photo Credits WC)

Labour Ministry Employee Data: ईएसआईसी के प्रारंभिक वेतन-संबंधी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल, 2023 के महीने में 17.88 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं। अप्रैल, 2023 के महीने में लगभग 30,249 नए संस्थानों को पंजीकृत किया गया और ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक कवरेज सुनिश्चित होती है.

आंकड़े ये भी दर्शाते हैं कि देश के युवाओं के लिए ज्यादा नौकरियां उत्पन्न हुई हैं क्योंकि इस माह में कुल 17.88 लाख कर्मचारियों में से, 25 वर्ष आयु समूह वाले 8.37 लाख कर्मचारी नए पंजीकरणों का अधिकतम हिस्सा हैं, जो कि जुड़ने वाले कुल कर्मचारियों का 47 प्रतिशत हैं. यह भी पढ़े: 16 Lakh New Employees Added In ESI Scheme: ईएसआईसी में कर्मचारियों की बढ़ी संख्या, फरवरी महीने में 16.3 लाख नए सदस्य जुड़े

Tweet:

अप्रैल 2023 के वेतन आंकडों के लिंगानुसार विश्लेषण के मुताबिक, 3.53 लाख महिला सदस्य भी इसमें शामिल हो चुकी है। इसके अलावा, अप्रैल 2023 के महीने में कुल 63 ट्रांसजेंडर कर्मचारी ईएसआई योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए हैं. यह दिखाता है कि ईएसआईसी समाज के सभी वर्गों को लाभ प्रदान करने के प्रति समर्पित है. वेतन संबंधी यह आंकडे अस्थायी है, क्योंकि आंकडो में बदलाव लगातार जारी रहता है.