How To Withdraw PF From ATM: श्रम मंत्रालय ने भारत के श्रमिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, श्रम सचिव सुमिता दौरा ने बताया कि अगले साल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारक सीधे एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे. श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है, जिससे कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें.
दौरा ने बताया, "हम दावा निपटान प्रक्रिया को आसान और तेज़ बना रहे हैं. हमारा उद्देश्य यह है कि लोग आसानी से, कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ, अपने दावे एटीएम के ज़रिए निपटा सकें. जनवरी 2025 तक इस प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा."
ये भी पढें: EPFO ने पीएफ क्लेम नियमों में किया बड़ा बदलाव, आधार अब अनिवार्य नहीं, जानें किसे मिलेगी छूट
EPFO में 7 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर
श्रम सचिव सुमिता दौरा ने कहा कि ईपीएफओ में फिलहाल 7 करोड़ से अधिक सक्रिय योगदानकर्ता हैं. सरकार इसे अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके अलावा गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने पर काम अंतिम चरण में है.
चिकित्सा, भविष्य निधि और विकलांगता लाभ के लिए मसौदा तैयार
उन्होंने कहा, "हमने एक स्कीम का मसौदा तैयार किया है, जिसमें चिकित्सा लाभ, भविष्य निधि और विकलांगता के मामलों में वित्तीय सहायता शामिल हो सकती है. गिग वर्कर्स और प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स को पहली बार सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 में परिभाषित किया गया था. अब उनके लिए एक समिति बनाई गई है, जो इस वर्ग के लिए लाभों का खाका तैयार कर रही है.''
ये भी पढें: EPFO को लेकर खुशखबरी! अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज, 7 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा
''बेरोजगारी दर में आई कमी''
श्रम सचिव ने बेरोजगारी दर में कमी की ओर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा, "2017 में बेरोजगारी दर 6% थी, जो अब घटकर 3.2% रह गई है. साथ ही, श्रम बल की भागीदारी दर और कार्यकर्ता भागीदारी अनुपात भी बढ़ रहा है."