Kuwait Fire Tragedy: कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा एयरफोर्स का विमान, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

कुवैत के मंगफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगी गई थी. इस हादसे में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा है. आपको बता दें कि कुवैत में लगी इस भीषण आग में कुल 45 भारतीय नागरिकों की जान गई थी. भारतीय वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान को अपनी जान गंवाने वाले भारतीयों के शव देश लाने के लिए भेजा गया था, जो अब कोच्चि पहुंच गया है.

कुवैत में आग में मरने वालों में सबसे ज़्यादा लोग (23) केरल के रहने वाले हैं. केरल के बाद, तमिलनाडु (7) दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से 3-3 नागरिकों की भी मौत हुई है. ओडिशा के दो लोग भी इस आग में मारे गए थे. इसके अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, बंगाल, पंजाब और हरियाणा से एक-एक नागरिक भी इस हादसे में मारा गया है.

किस राज्य से कितने लोगों की मौत हुई

क्र.सं. राज्य संख्या
1  

केरल

23
2 तमिलनाडु 7
3 आंध्र प्रदेश 3
4 उत्तर प्रदेश 3
5 ओडिशा 2
6 महाराष्ट्र 1
7 कर्नाटक 1
8 बिहार 1
9 झारखंड 1
10 बंगाल 1
11 पंजाब 1
12 हरियाणा 1

मोदी सरकार ने अपने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन को कुवैत भेजा है. कुवैत अग्निकांड में मरने वाले कुछ लोगों की पहचान हो गई है. मगर कुछ शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जाएगा.