इलाहाबाद: यूपी सरकार कुंभ के आयोजन को यादगार बनाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अगले वर्ष प्रयाग में कुंभ मेला लगेगा. बताना चाहते है कि मेले से पहले ही ‘कुंभ’ गान सुनने को मिलेगा। इस बार कुंभ का थीम सांग तैयार किया जा रहा है और इसे आवाज देने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शंकर महादेवन और कैलाश खेर जैसे कलाकारों से बातचीत चल रही है. खबरें यह भी हैं कि अगस्त के अंत तक 'कुंभ गान' लांच कर दिया जाएगा.
इस पुरे मसले पर सूबे के पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पहली बार कुंभ के लिए गान तैयार किया गया है. इसे कौन आवाज देगा, यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शंकर महादेवन, कैलाश खेर जैसे कलाकारों से बातचीत चल रही है और अगस्त के अंत तक इसे लांच कर दिया जाएगा.
Book fast Peaceful #tour of Kumbh, #Allahabad at https://t.co/CypsQHi9Mt &
Call us at 9415228455 and get best #Facilities while #traveling Kumbh in Allahabad.#ardhkumbh #kumbh2019 #peacefultour #lovetotravel #booknow #travelagency #visitkumbh pic.twitter.com/GgoOAKIdL9
— Visit Kumbh (@KumbhVisit) July 1, 2018
दिनेश कुमार ने आगे कहा कि कुंभ की महिमा और इसकी विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने कुंभ गान तैयार करने का फैसला किया है. इसमें कुंभ के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र रहने वाले अखाड़ों, साधु-संतों और शाही स्नान के बारे में रोचक जानकारी को शामिल करने का भी सुझाव है. वैसे यह गान तैयार करने का मकसद कुंभ की महिमा, इसकी प्राचीनता और इसके महात्मय और इसके धार्मिक पहलुओं पर प्रकाश डालना है.
The Ardh Kumbh Mela in Allahabad will take place in January-February and will be the center of attraction all over the world. Click 👉 https://t.co/CypsQHi9Mt and this Spiritual and peaceful tour Package.#kumbh #travel #worldtour #tourist #travelinspiration #tourism #kumbh pic.twitter.com/F5VpYZs9AR
— Visit Kumbh (@KumbhVisit) June 29, 2018
इसके साथ ही शुरू में यह गान केवल हिंदी और संस्कृत में तैयार किया जाएगा और बाद में अन्य भाषाओं में भी इसे जारी करने की योजना है ताकि गैर हिंदी भाषी और कुंभ के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों को इस गीत के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी जा सके.
बता दें कि राज्य सरकार के अनुमान के मुताबिक 2019 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.साथ ही मेले में दस लाख विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हो सकते हैं.
KUMBHMELA 1954 MEMORIES pic.twitter.com/Xl3mWqRzWp
— Atmapujananda Swami (@5125eef2aae4449) April 11, 2018
जानकारी के अनुसार सूबे की सरकार द्वारा मेला क्षेत्र में टेंट सिटी बसाए जाने की तैयारी है. टेंट सिटी में 5,000 काटेज बनाए जाएंगे और इसके परिचालन , रखरखाव और किराया तय करने का अधिकार बोलीकर्ता के पास होगा. साथ ही अरैल में 100 हेक्टेयर क्षेत्र में बसने जा रही टेंट सिटी के लिए बिजली, पानी , सीवेज जैसी मूलभूत सुविधाएं हम उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही कछार क्षेत्र में टेंट सिटी बसने से वहां ठहरने वाले लोग आसानी से गंगा स्नान कर सकेंगे.
At the banks of the holy river, naga sadhus perform the arti ceremony, a prayer ritual in which a sacrifice is offered to the Gods.
For experiencing #Kumbh2019, book our travel Package at 👉 https://t.co/CypsQHi9Mt#travelindia #travelmassive #mahakumbh #travelblogger #travel pic.twitter.com/MNcaDfcAvo
— Visit Kumbh (@KumbhVisit) June 21, 2018
गौरतलब है कि यूनेस्को की सूची में शामिल हो चुके कुंभ मेले के तैयारियों में राज्य की बीजेपी सरकार जुट गई है. सुरक्षा को लेकर सरकार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है. बताना चाहते है कि इलाहाबाद में 2019 के कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस मेले में एनएसजी कमांडो की तैनाती का निर्णय लिया गया है. यूपी एटीएस, पीएसी और पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.
ALLAHABAD KUMBH tour Package
For booking, click - https://t.co/SKq94VH1nD#kumbh2019 #mahakumbh #kumbhmela #spiritual #tourpackage #nature #photo #sadhu #nagababa #pooja #allahabad #travelmassive #traveller #spirituality #rtw #phylosophy pic.twitter.com/tctToABbAG
— Visit Kumbh (@KumbhVisit) June 11, 2018
मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 1000 से अधिक सीसीटीवी लगाने के साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.