Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 2nd Test 2025 Day 4 Live Streaming: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यांनी 5 जनवरी को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 91 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. मेहमान टीम के पास 205 रनों की बढ़त है. अफगानिस्तान की ओर से फिलहाल इस्मत आलम 64 रन और रशीद खान 12 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा रहमत शाह 139 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 13 रन और शाहिदुल्लाह कमाल 22 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी की गेंदबाजी में आशीर्वाद मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि रिचर्ड न्गारावा को 2 विकेट और सिकंदर रजा को 1 विकेट मिला. दोनों टीमों के चौथे दिन का खेल काफी अहम है. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 3 Live Streaming: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को जल्दी ऑलआउट करने पर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज 5 जनवरी रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कहां देखें?
भारत में टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि टेस्ट सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी
अफगानिस्तान: रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), इस्मत आलम, शाहिदुल्लाह कमाल, राशिद खान, जिया-उर-रहमान, यामीन अहमदजई, फरीद अहमद मलिक