Chennai: M #Karunanidhi being laid to rest at Marina beach, next to Anna memorial pic.twitter.com/aGiFXr8xY4— ANI (@ANI) August 8, 2018
Congress President Rahul Gandhi at last rites ceremony of #Karunanidhi pic.twitter.com/aOgwpyEJxb— ANI (@ANI) August 8, 2018
M #Karunanidhi's family pays last tribute to the DMK chief at Marina beach. Burial to take place shortly pic.twitter.com/hNIW5dkjOy— ANI (@ANI) August 8, 2018
Chennai: Rahul Gandhi,Ghulam Nabi Azad, Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, TMC's Derek O Brien and others at last rites ceremony of #Karunanidhi pic.twitter.com/qTaqF5ID3g— ANI (@ANI) August 8, 2018
Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit, State Minister D Jayakumar and Union Minister Pon Radhakrishnan pay tribute to #Karunanidhi at Marina beach pic.twitter.com/Mlky1of2pl— ANI (@ANI) August 8, 2018
चेन्नई के मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि का होगा अंतिम संस्कार
करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए नेतागण और हजारों की संख्या में समर्थक मरीना बीच पर मौजूद.
मरीना बीच पहुंचने वाली है करुणानिधि की शव यात्रा. अंतिम दर्शन के लिए बीच पर पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंदबाबू नायडू समेत कई दलों के नेता मौजूद हैं.
सेना के वाहन में ले जाया जा रहा है करुणानिधि का शव
அண்ணா நினைவிடத்தை நெருங்குகிறது தலைவர் கலைஞரின் உடல்!#Marina #Marina4Kalaingar#MarinaForKalaignar #MarinaBeach#RIPKalaignar #RIPKarunanidhi #Karunanidhi#Karunanidhideath #DMK pic.twitter.com/pl7hm3tKtW— Padalur Vijay (@padalurvijay) August 8, 2018
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की अंतिम यात्रा राजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू हो चुकी है.
Former J&K CM Farooq Abdullah, NCP President Sharad Pawar & Congress leader Praful Patel pay tribute to the DMK Chief M. Karunanidhi at #RajajiHall. #Karunanidhi #Chennai pic.twitter.com/mJqQCmVzDf— ANI (@ANI) August 8, 2018
चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में मंगलवार शाम निधन हो गया. करुणानिधि के निधन से पूरे तमिलनाडु समेत देश में शोक की लहर फैल गई. इस बीच करुणानिधि को दफनाने को लेकर भी विवाद हो गया है. करुणानिधि के समर्थकों की मांग है कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने. लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार किया है. इसी को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. डीएमके की याचिका पर एक्टिंग चीफ जस्टिस के घर मंगलवार देर रात सुनवाई की गई मगर कोई फैसला नहीं आया.
इस मामले में बुधवार सुबह 8 बजे फिर सुनवाई शुरू हुई. बता दें कि करुणानिधि का चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम निधन हो गया. इससे पहले मरीना बीच पर जयललिता और एमजी रामचंद्रन जैसे बड़े नेताओं का अंतिम संस्कार किया गया था. डीएमके समर्थकों की मांग है कि उनके नेता के अंतिम संस्कार के लिए भी इसी बीच पर जगह देनी चाहिए. तमिलनाडु सरकार ने इस संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका लंबित होने की बात कहकर बीच पर करुणानिधि को दफनाने और समाधि की जगह देने से साफ़ मना कर दिया था. जिसके बाद डीएमके की ओर से मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके अनुमति मांगी गई.
वहीं, सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु सरकार से करुणानिधि के लिए मरीना में जमीन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यही उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी.