नई दिल्ली, 20 मई: कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के अलावा मनोनीत उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार व आठ अन्य मंत्री भी शनिवार को बेंगलुरु में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे होगा. एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समारोह के लिए 19 समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. यह भाी पढ़ें: Karnataka: सिद्धरमैया और शिवकुमार के साथ परमेश्वर, पाटिल, प्रियंक समेत आठ नेता ले सकते हैं शपथ
सिद्दारमैया को लिखे पत्र में पार्टी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की सूची को मंजूरी दे दी है. इनमें ए.जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जरकिहोली, प्रियांक खड़गे, रामलीमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं.
शुक्रवार को सिद्दारमैया और शिवकुमार कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति पर चर्चा करने और शनिवार के समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचे थे. उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए वेणुगोपाल और कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ बैठकें कीं.
दोनों ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की. तीन दिनों तक लगातार बैठकों के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का रहस्य खत्म कर दिया था. 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 66 और जेडी-एस 19 सीटों पर सिमट गई थी.