Bird Flu Scare in Karnataka: कर्नाटक में बर्ड फ्लू का डर, बेंगलुरु में चिकन के कारोबार में भारी गिरावट
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कोरोना महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बढ़ हो गया हैं. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत दूसरे अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद यह बीमारी दूसरे अन्य राज्यों में भी बढ़ते जा रही हैं. जिसका सीधा असर चिकन के कारोबार पर देखने को मिल रहा है. लोग बर्ड फ्लू की बीमारी की की डर से चिकन खाना कम कर दिया हैं. कर्नाटक में यह महामारी अब तक नहीं पाई गई है. लेकिन बर्ड फ्लू की बीमारी की डर के चलते बेंगलुरु में चिकन कारोबार पर देखने को मिल रहा है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में चिकन का व्यवसाय करने वाले एक विक्रेता ने कहा कि बर्ड फ्लू फैलने के दर से शहर में चिकन की बिक्री कम हो गई हैं. क्योंकि लोगों ने चिकन का खाना बंद कर दिया हैं. चिकन विक्रेता ने कहा कि बर्ड फ्लू के चलते उनका कारोबार 30 फीसदी कम हो गया हैं. उनके पास माल होने के बाद भी बिक नहीं रहा हैं. हालांकि दूसरे अन्य राज्यों में भी बर्ड फ्लू की डर से चिकन खाना लोगों ने कम का दिया हैं. जिसकी वजह से अन्य राज्यों में भी चिकन के कारोबार में काफी गिरावट आई हैं. यह भी पढ़े: Bird Flu Update: कानपुर जू के सभी पक्षियों को मारने के आदेश, Lucknow Zoo बंद

वहीं एक दिन पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा राज्य में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है और अब तक किए गए सभी परीक्षणों के परिणाम नकारात्मक पाए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बर्ड फ्लू के बारे में परीक्षण किया गया है, अब तक सभी परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक मिले हैं” इस तरह अब तक कर्नाटक में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है. सुधाकर ने कहा केरल के दो जिलों में बर्ड फ्लू की सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार पहले से ही अलर्ट पर है.