कर्नाटक: कालाबुरागी में दोपहिया वाहनों के लिए 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान शुरू
नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान शुरू (Photo Credits-ANI)

नए मोटर व्हीकल एक्ट पर देशभर से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ लोग इसे जीवन रक्षा के लिए लिए गए फैसले के रूप में सराह रह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग भारी जुर्माने को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. अब इस कड़ी में कर्नाटक के कालाबुरागी में पुलिस ने एक नए अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत अगर दोपहिया वाहनों के पास हेलमेट नहीं है तो उनको पेट्रोल भी नहीं मिलेगा. कालाबुरागी पुलिस ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है. इस अभियान को 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का नाम दिया गया है.

कालाबुरागी के पुलिस कमीश्नर एमएन नागराज (MN Nagaraj) ने कहा, "आज मैंने करीब 50 पेट्रोल पंप मालिकों को बुलाया. मैंने उनसे अनुरोध किया कि जिनके पास 2-व्हीलर्स हैं, लेकिन हेलमेट नहीं है, उन्हें पेट्रोल न दें. पहले 1 सप्ताह ग्राहकों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा फिर एक सप्ताह के बाद यह निर्देश लागू किया जाएगा."

यह भी पढ़ें-दिल्ली की सड़कों पर 4 से 15 नवंबर के बीच फिर से Odd-Even फॉर्मूला, सीएम केजरीवाल ने बनाया प्रदूषण रोकने का प्‍लान. 

 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान-

वहीं कर्नाटक सरकार ने घटी हुई चालान दरों के साथ न्‍यू मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को लागू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए न्‍यू मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को लागू करने से पहले चालान की दरों में भारी कटौती की है. राज्‍य सरकार द्वारा घोषित की गई नई चालान की दरों के साथ न्‍यू मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को कर्नाटक में जल्‍द लागू किया जाएगा.