Appaji Gowda Dies: कर्नाटक में जेडीएस नेता व पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा का निधन,  कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
अप्पाजी गौड़ा (Photo Credits: ANI)

Appaji Gowda Dies: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है और इसकी चपेट में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, अभिनेता और नेता भी आ रहे हैं. अब तक कोविड-19 की चपेट में कई नेता आ चुके हैं, जिनमें से कई नेताओं ने इस महामारी को हराने में कामयाबी हासिल की है तो कई नेता जिंदगी की जंग हार गए. अब खबर है कि कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोग्गा (Shivamogga) में भद्रावती (Bhadravathi) से पूर्व विधायक (Former MLA) और जेडीएस नेता (JDS Leader) अप्पाजी गौड़ा (Appaji Gowda) का निधन हो गया है. 67 वर्षीय एम जे अप्पाजी गौड़ा ने शिवमोग्गा के जिला मैकगैन अस्पताल में बुधवार की रात अंतिम सांस ली.

बताया जा रहा है कि उनकी कोविड-19 COVID-19) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें मैकगैन अस्पताल (McGann hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी एक बेटी और एक बेटा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: मध्यप्रदेश के कांग्रेस महासचिव मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन

देखें ट्वीट-

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भद्रावती में विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट में एक कर्मचारी के रूप में की थी. पहले वे यूनियन लीडर बनें, फिर उन्होंने राजनीति में कदम रखा. साल 1994 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता. फिर साल 1999 में कांग्रेस के अपने कट्टर प्रतिद्वंदी बी के संगमेश के खिलाफ उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की, लेकिन उन्होंने दो बार संगमेश से हार का सामना भी करना पड़ा. आगे चलकर वे जेडीएस में शामिल हुए और साल 2013 में इस पार्टी से बतौर उम्मीदवार जीत हासिल की. साल 2018 में संगमेश ने अप्पाजी को कांग्रेस के टिकट पर हराया था.