Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की बढ़त पर अखिलेश बोले, , भाजपा की नकारात्मक राजनीति का 'अंतकाल' शुरू
Akhilesh Yadav (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 13 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बढ़त पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का 'अंतकाल' शुरू हो गया है. यह भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023 Winners List: कर्नाटक में किस सीट पर कौन जीता? यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ''कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का 'अंतकाल' शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है.''

हालांकि सपा मुखिया अखिलेश ने यूपी निकाय चुनाव में मिली हार पर खामोश रहे. दीगर है कि 17 मेयर सीटों में से 16 पर भाजपा बढ़त दर्ज कर रही है. वहीं एक सीट पर कांटे की लड़ाई है. गौरतलब हो कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है.