नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस भेजा है. मल्लिकार्जुन खड़गे को यह नोटिस सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान पर जारी किया गया है. दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान पर पोस्ट किया था. इसके बाद अब चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा है. चुनाव आयोग ने कहा कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है. Karnataka: खड़गे की हत्या की 'साजिश' के ऑडियो क्लिप की होगी जांच- CM Basavaraj Bommai.
चुनाव आयोग ने खड़गे को कर्नाटक राज्य के संदर्भ में 'संप्रभुता' शब्द का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को स्पष्ट करने और सुधारने के लिए कहा है. EC ने कहा कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है. बता दें कि बीजेपी की शिकायत के बाद ईसी ने नोटिस जारी किया है.
कांग्रेस ने शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने ‘6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक बड़ा संदेश भेजा; कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी.’
बीजेपी ने चुनाव आयोग का रुख कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने और चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के लिए ‘संप्रभुता’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की. बीजेपी ने कहा था कि कर्नाटक भारत संघ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य राज्य है और भारत संघ के सदस्य राज्य की संप्रभुता की रक्षा करने का कोई भी आह्वान अलगाव के आह्वान के समान है और यह खतरनाक और घातक परिणामों से भरा हुआ है.