बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) के हनुमान नगर (Hanuman Nagar) एरिया से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है. जी हां यहां शुक्रवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक मरीज की समय से एंबुलेंस सेवा न मिलने की वजह से सड़क पर मौत हो गई. ब्रुहट बेंगलुरू महानगर पालिका (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) को चार घंटे पहले एंबुलेंस के लिए सूचित किया गया था, लेकिन फिर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. इस घटना के पश्चात् बीबीएमपी कमिश्नर अनिल कुमार का कहना है कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बात करें कर्नाटक में कोरोना महामारी के बारे में तो राज्य में अबतक इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से 2 सौ 72 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 हजार 4 सौ 10 है. इसके अलावा प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 8 हजार 3 सौ 34 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Karnataka: A COVID-19 patient died on road as ambulance couldn't reach to him in Hanuman Nagar even 4 hours after he informed Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike. BBMP Commissioner Anil Kumar says, "I've ordered an inquiry into the incident. Action will be taken against guilty." pic.twitter.com/YUh3td21pW
— ANI (@ANI) July 3, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4329 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 25 हजार से अधिक हो गई है. देश में इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 18 हजार 2 सौ 13 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख 27 हजार से अधिक है.