कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी बेटी की COVID-19 रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, अस्पताल में किया भर्ती
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा (Photo Credit: PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) रविवार को कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए गए. सीएम येदियुरप्पा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के एक दिन बाद सोमवार को उनकी बेटी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री की बेटी को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम येदियुरप्पा को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी तबीयत ठीक है. लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्नाटक सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: सीएम बीएस येदियुरप्पा का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती.

ANI का ट्वीट

कर्नाटक के सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि मैं ठीक हूं. मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मैं अनुरोध करूंगा कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं जांच कराएं और अभी से सेल्फ क्वॉरेंटाइन हो जाएं.'

मुख्यमंत्री 31 जुलाई से रविवार तक तीन सरकारी छुट्टियों के कारण शुक्रवार से सरकारी आवास पर हैं. येदियुरप्पा कोरोनो वायरस से संक्रमित होने वाले अपने मंत्रिमंडल के चौथे सदस्य हैं. इससे पहले, वन मंत्री आनंद सिंह, पर्यटन मंत्री सी टी रवि और कृषि मंत्री बी सी पाटिल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में 5,532 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितो की संख्या 1.34 लाख तक पहुंच गई और रविवार को 84 मौतें हुईं. बेंगलुरु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच चुका है.