बेंगलुरु, 5 दिसंबर: कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार यानि आज मराठा विकास प्राधिकरण (Maratha Development Corporation) गठन के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों (Kannada Organisations) ने बंद का आह्वान किया है. कर्नाटक में इसका असर भी देखा जा रहा है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा राज्य के कुछ जगहों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में लोगों की आवाजाही बिल्कुल ठप्प नजर आ रही है. वहीं कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा राज्य बंद के आह्वान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B. S. Yediyurappa) ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से मराठा विकास प्राधिकरण के गठन के खिलाफ राज्य बंद नहीं करने की अपील की है.
सीएम बी एस येदियुरप्पा ने बीते शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैं वटल नागराज सहित सभी से अपील करता हूं कि कर्नाटक बंद से लोगों को परेशान न करें. इसकी आवश्यकता नहीं है.' सीएम येदियुरप्पा ने आगे कहा कि वह सभी समुदायों को साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि वह कन्नड़ को प्रमुखता देने के लिए सब कुछ कर रहे है.
Karnataka: Pro-Kannada organisations have called for a bandh today against state govt's decision to form Maratha Development Authority. Visuals from Shivaji Nagar in Bengaluru. pic.twitter.com/VmCrbXqX1c
— ANI (@ANI) December 5, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार भाजपा महासचिव के संदेश पर निर्भर करेगा: येदियुरप्पा
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के होटल मालिकों और ट्रैवल ऑपरेटरों ने कन्नड़ संगठनों के बंद में नहीं शामिल होने की बात कही है. उन्होंने अपना कारोबार बंद करने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि, अधिकांश परिवहन संघ ने बंद का समर्थन करने का फैसला किया है. जिसमें ऑटोरिक्शा और टैक्सी यूनियन भी शामिल हैं.
Karnataka: Metro stations wear a deserted look in Bengaluru; visuals from Balagangadharanatha Swamiji and Magadi Road metro stations.
Pro-Kannada groups have called for a bandh today against the formation of Maratha Development Authority. pic.twitter.com/HauL4Ujno1
— ANI (@ANI) December 5, 2020
ब्रुहट बैंगलोर होटल्स एसोसिएशन (Bruhat Bangalore Hotels’ Association) के अध्यक्ष पीसी राव (PC Rao) ने बताया कि कोरोनो वायरस के प्रकोप से होटल और रेस्तरां को पहले से ही भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए राज्य में सभी होटल और रेस्तरां किसानों, मालिकों, श्रमिकों और ग्राहकों के हितों के लिए खुले रहेंगे.