देश की खबरें | कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार भाजपा महासचिव के संदेश पर निर्भर करेगा: येदियुरप्पा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेलगावी (कर्नाटक), चार दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार या उसमें फेरबदल इस बात पर निर्भर करेगा कि कर्नाटक के भाजपा मामलों के प्रभारी नये पार्टी महासचिव अरूण सिंह दिल्ली में पार्टी आलाकमान से क्या संदेश ला रहे हैं।

येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे नये प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह पहली बार कर्नाटक आ रहे हैं। वह गोवा के रास्ते आज रात बेलगावी पहुंच रहे हैं। वह दो दिनों तक यहां रहेंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे।’’

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: मेरठ के ज्वैलरी डिजाइनर हर्षित ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक अंगूठी में जड़े 12,638 हीरे.

जब उनसे इन खबरों के बारे में पूछा गया कि मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल रविवार को होने की संभावना है, तो उन्होंने कहा, ‘‘ अरूण सिंह जी जो भी संदेश ला रहे है, चीजें उसी पर निर्भर करेगी।’’

पिछले ही महीने पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी नियुक्त किये गये भाजपा महासचिव सिंह आज और कल भाजपा की प्रदेश इकाई की कोर समिति और कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेलगावी में ठहरेंगे।

यह भी पढ़े | GHMC Election Results 2020: हैदराबाद चुनाव में BJP की जीत पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद, कहा -भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है.

येदियुरप्पा पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करने की बाट जोह रहे हैं क्योंकि उनसे भाजपा अध्यक्ष ने 18 नवंबर को नयी दिल्ली में भारत में बैठक के दौरान केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार करने को कहा था।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेलगांवी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की मौजूदगी में सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी आने वाले दिनों में जमीन स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के बारे में चर्चा करेंगे।

सिंह की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब प्रदेश इकाई में इस बात को लेकर बहस चल रही है कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस और जदएस से भाजपा में आये नये लोगों को या फिर कुछ पुराने पार्टी नेताओं को शामिल किया जाए।

मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल मुख्यमंत्री के लिए बड़ी मुश्किल कवायद होने की संभावना है क्योंकि मंत्रिपरिषद में जगह पाने के कई आकांक्षी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)